ठाणे, आठ जुलाई ठाणे के मेयर नरेश म्हास्के ने बुधवार को निगम आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा को एक पत्र लिखकर एक सरकारी अस्पताल में कोविड-19 के दो मरीजों के शवों की अदला-बदली की घटना की जांच कराने के लिए कहा है। उन्होंने घटना में संलिप्त कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ठाणे नगर निगम द्वारा हाल में शुरू ग्लोबल हब कोविड अस्पताल में तीन जुलाई को कोविड-19 से मृत 72 वर्षीय व्यक्ति के शव को दूसरे परिवार को सौंप दिया गया। हालांकि , मृतक के परिवारवालों ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी थी कि अस्पताल में उन्हें 29 जून को भर्ती कराया गया लेकिन वहां से वे लापता हो गए ।
यह भी पढ़े | टीवी अभिनेता सुशील गौड़ा ने की आत्महत्या: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
बाद में जांच से पता चला कि उनका शव कोपरी के किसी दूसरे परिवार को सौंप दिया गया।
मेयर ने एक पत्र में दावा किया कि उन्होंने 72 वर्षीय संक्रमित मरीज के अस्पताल से गायब होने के बारे में आयुक्त को अवगत कराया था और जांच का आदेश दिया था।
यह भी पढ़े | Flipkart और Amazon जैसी कंपनियों पर ऑनलाइन बेची जाने वाली वस्तुओं का स्रोत बताना हुआ अनिवार्य.
उन्होंने पत्र में कहा है , ‘‘बाद में उजागर हुआ कि लापता मरीज की मौत हो गयी थी और उनके शव को दूसरे परिवार को दे दिया गया था। उस परिवार ने अपने परिजन का शव समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में उस परिवार के मरीज की भी मौत होने पर फिर से शव दिया गया तो मामले का पता चला । ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इन सब वजहों से दोनों परिवार को परेशान होना पड़ा। घटना के कारण नगर निगम और राज्य की छवि पर भी असर पड़ा । लगातार काम कर रहे डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मियों को भी नाहक बदनाम होना पड़ा ।’’
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘यह एक गंभीर घटना है, इसलिए इसकी विस्तृत जांच करायी जानी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को निलंबित करना चाहिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY