विदेश की खबरें | प्रधानमंत्री ट्रूडो के आवास के बाहर ट्रक से टक्कर मारने वाले व्यक्ति के पास कई हथियार थे

पुलिस ने इस संदिग्ध की पहचान कनाडा के सशस्त्र बलों के एक सदस्य के रूप में की है।

रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस उपायुक्त माइक दुहेमे ने संदिग्ध का नाम बताने या उसके मंसूबे के बारे में कुछ कहने से इनकार कर दिया है। इस व्यक्ति की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई है। पुलिस का मानना है कि उसने इस हमले को अकेले ही अंजाम दिया।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान के पंजाब में ट्रेन और सिख तीर्थयात्रियों की बस के बीच भीषण टक्कर, कम से कम 20 की मौत.

पुलिस ने यह भी बताया कि वह कई आरोपों का सामना कर रहा है।

पुलिस के मुताबिक, इस व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को सुबह साढे़ छह बजे ट्रक से द्वार पर टक्कर मारी थी। ट्रक बंद हो गया और संदिग्ध को एक राइफल के साथ पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़े | Worldwide Covid-19 Pandemic Update: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 1.08 करोड़ के पार, मृतकों की संख्या 5,20 लाख से अधिक.

कनाडा के रक्षा मंत्रालय ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है जबकि जांच प्रगति पर है। ट्रूडो उस प्रापर्टी के ग्राउंड पर रहते हैं जहां कनाडा के गवर्नर जनरल रहते हैं। घटना के वक्त गवर्नर जनरल जूली पायेटे घर पर नहीं थी।

उल्लेखनीय है कि ट्रूडो, उनकी पत्नी और और उनके तीन बच्चे प्रापर्टी के एक कॉटेज में रहते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री का पारंपरिक आवास जीर्णावस्था में है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)