देश की खबरें | ममता के घर घुसे शख्स के पास लौहे की छड़ भी थी: पुलिस

कोलकाता, पांच जुलाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट आवास में घुसने वाले शख्स के पास लौहे की छड़ भी थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि हाफिज़ उल मुल्ला नाम का व्यक्ति रविवार देर रात बनर्जी के घर की दीवार पर चढ़कर उसमें घुसा और एक हॉल के सामने उस जगह पर बैठा रहा, जहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख प्रेस वार्ता करती हैं। सोमवार सुबह सुरक्षा गार्डों ने उसे देखा।

अधिकारी ने कहा, “ वह अपनी कमीज़ में लोहे की छड़ छिपाकर मुख्यमंत्री आवास में घुसा था। हम उससे लोहे की छड़ अपने साथ ले जाने का उद्देश्य जानने के लिए पूछताछ कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि जब उसे बनर्जी के आवास पर सुरक्षा कर्मियों ने देखा तो उसने भागने की कोशिश की । इस दौरान छड़ गिर गई।

मुल्ला के परिवार ने दावा किया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है। हालांकि पुलिस को अब भी उसके मुख्यमंत्री के घर में घुसने के मकसद पर संदेह है।

अधिकारी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम का पुन:निर्माण किया गया है और मामले की तफ्तीश के लिए विशेष जांच दल गठित कर दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)