UP Family Murder Case: व्यक्ति ने परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर खुद भी की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के एक गांव में शनिवार तड़के एक व्यक्ति ने अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मार ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Murder Representative Image (Photo Credit: Pixabay

सीतापुर (उप्र),11 मई : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के एक गांव में शनिवार तड़के एक व्यक्ति ने अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मार ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लाहापुर गांव निवासी अनुराग सिंह (45) ने अपनी मां सावित्री सिंह (62) ,पत्नी प्रियंका(40), दो बेटियों और एक बेटे को गोली मार दी. बच्चों की उम्र 12 से आठ वर्ष थी. घटना के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है. यह भी पढ़ें : Delhi-NCR Storm: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान से तबाही, दो लोगों की मौत

मिश्रा ने बताया कि आरोपी अनुराग की मानसिक हालत ठीक नहीं थी उन्होंने कहा, ‘‘हम मौके से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.’’ गांव में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

Share Now

\