ताजा खबरें | केरल में आवारा कुत्तों से होने वाली परेशानी का मुद्दा राज्यसभा में उठा
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. राज्यसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सदस्य जेबी माथेर हीशम ने केरल में आवारा कुत्तों के काटने से बड़ी संख्या में लोगों के प्रभावित होने का मुद्दा उठाते हुए सरकार से एक विशेष पैकेज आवंटित करने और समस्या पर काबू के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने की मांग की।
नयी दिल्ली, 28 मार्च राज्यसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सदस्य जेबी माथेर हीशम ने केरल में आवारा कुत्तों के काटने से बड़ी संख्या में लोगों के प्रभावित होने का मुद्दा उठाते हुए सरकार से एक विशेष पैकेज आवंटित करने और समस्या पर काबू के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने की मांग की।
कांग्रेस सदस्य हीशम ने विशेष उल्लेख के जरिए यह मुद्दा उठाया और कहा कि केरल में यह समस्या खतरनाक स्तर पर पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि हाल में केरल के कोझिकोड में आवारा कुत्तों के खतरे के कारण स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कुत्तों के काटने की घटनाओं में भारी वृद्धि हुयी है औरसिर्फ 2024 में ही 3.16 लाख से अधिक ऐसी घटनाएं हुयीं। उन्होंने केरल में रेबीज टीकों की कमी होने का जिक्र किया। इसके साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार से समस्या पर काबू के लिए प्रभावी कदम उठाने और राज्य के लिए एक विशेष पैकेज आवंटित करने की मांग की।
विशेष उल्लेख के जरिए ही आम आदमी पार्टी (आप) सदस्य स्वाति मालीवाल ने विभिन्न ‘‘डिब्बा बंद भोजन, स्ट्रीट फुड आदि में पाम ऑयल के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जतायी और सरकार से इस संबंध में जरूरी कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
मालीवाल ने कहा कि पाम ऑयल सस्ता जरूर है लेकिन यह सेहत के लिए बेहद हानिकारक है और इससे हृदय संबंधी बीमारियों के अलावा मधुमेह और मोटापा जैसी समस्याएं भी पैदा होती हैं।
राकांपा (एसपी) सदस्य फौजिया खान ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में स्थित बीबी का मकबरा और अन्य स्मारकों के संरक्षण की जरूरत पर जोर देते हुए सरकार से इस दिशा में ध्यान देने की मांग की।
खान ने विशेष उल्लेख के जरिए यह मुद्दा उठाया और कहा कि बीबी का मकबरा को ‘‘दक्कन का ताज’’ भी कहा जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से उसकी स्थिति खराब हो रही है और उसके जीर्णोद्वार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की अपार संभावना है।
विशेष उल्लेख के जरिए ही भाजपा सदस्य एस फांगनान कोन्याक ने नगालैंड में खेलों के आधारभूत ढांचा के विकास की जरूरत पर बल दिया, वहीं भाजपा के ही भागवत कराड ने जन औषधि केंद्रों के विस्तार की मांग की। उनकी ही पार्टी के सिकंदर कुमार ने युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की।
भाजपा के अजीत गोपछड़े, दोरजी लेपचा, गुलाम अली, नरेश बंसल ने भी विशेष उल्लेख के जरिए कुछ अन्य मुद्दे भी उठाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)