देवरिया में यौन शोषण का ऑडियो वायरल होने के बाद दरोगा निलंबित

देवरिया जिले के कोतवाली थाने में तैनात एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) द्वारा काम करने के एवज में महिला का यौन शोषण करने का ऑडियो वायरल होने के बाद दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

(Photo Credit : ANI)

देवरिया (उत्तर प्रदेश), 4 जून : देवरिया जिले के कोतवाली थाने में तैनात एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) द्वारा काम करने के एवज में महिला का यौन शोषण करने का ऑडियो वायरल होने के बाद दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को बताया कि कोतवाली थाने में तैनात एसएसआई बदरुद्दीन का और एक मुस्लिम महिला के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला आरोप लगा रही है कि ‘‘दरोगा जी आपने मेरी इज्जत भी ले ली, लेकिन आपने मेरा काम नहीं किया.’’ शर्मा ने ऑडियो के हवाले से बताया कि दरोगा बार-बार उस महिला से अपनी इज्जत और परिवार के लिए गुहार लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के नागपुर में पति ने अलग रह रही पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या की

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह का काम अत्यंत निंदनीय और दंडनीय है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एसएसआई को निलंबित कर जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी (नगर) यश त्रिपाठी को दी गई है और दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Share Now

\