नोएडा (उत्तर प्रदेश), नौ जनवरी गौतमबुद्ध नगर जिले के बिरसख क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने के बाद हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति की कथित तौर पर तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है जो कि ऑटो रिक्शा चलाता था। उसने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, राजकुमार के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है और उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि घटना बुधवार को बिसरख क्षेत्र में हुई जब मुकेश कुमार ऑटो रिक्शा से रोजा जलालपुर गांव के पास से जा रहा था तभी एक मोटरसाइकिल सवार रविकांत ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे दोनों में झगड़ा हो गया।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान राजकुमार वहां पहुंचा और उसने बीच-बचाव का प्रयास किया। इस दौरान रविकांत ने अपने कुछ दोस्तों को फोन करके बुला लिया।
अवस्थी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सड़क पर मारपीट होने लगी और इसी दौरान राजकुमार की तबीयत खराब हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘‘राजकुमार के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ने से मौत की पुष्टि हुई है। मुकेश की शिकायत पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर रविकांत, उसके दो साथियों राहुल और विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)