Farmers Protest: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा आरोप, कहा- भीड़ इकठ्ठा करने से कानून नहीं बदलते, किसान खामियां बताएं संशोधन को तैयार

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा आरोप, कहा- भीड़ इकठ्ठा करने से कानून नहीं बदलते, किसान खामियां बताएं संशोधन को तैयार केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि भीड़ एकत्र करने से कानून नहीं बदलते।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar)  ने रविवार को कहा कि भीड़ एकत्र करने से कानून नहीं बदलते. उन्होंने कहा कि किसान यूनियन बताएं कि इन कानूनों में किसानों के खिलाफ क्या है और सरकार उसमें संशोधन करने को तैयार है.

तोमर ने ग्वालियर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘केन्द्र सरकार ने संवेदनशीलता के साथ किसान संगठनों से 12 दौर की बातचीत की है, लेकिन बातचीत का निर्णय तब होता है, जब आपत्ति बताई जाए. उन्होंने कहा, ‘‘ सीधा कहोगे कानून हटा दो. ऐसा नहीं होता है कि कोई भीड़ इकट्ठा हो जाए और कानून हट जाये. यह भी पढ़े: Farmers Protest: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान, सरकार वार्ता के लिए तैयार, जल्द ही निकलेगा हल

कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘किसान संगठन बताएं कि इन नए कानूनों में किसान के खिलाफ क्या है? लेकिन भीड़ एकत्र करने से कानून नहीं बदलता है. तोमर ने कहा कि किसान संगठन यह तो बताएं कि आखिर कौन से प्रावधान हैं जो किसानों के खिलाफ हैं? इसे सरकार समझने को तैयार है और संशोधन करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि किसान के हितों के मुद्दे पर सरकार आज भी संशोधन करने को तैयार है और इस बारे में तो स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कह चुके हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\