AUS vs IND: पर्थ में खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच- रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित श्रृंखला का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा.

AUS vs IND: पर्थ में खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच- रिपोर्ट
AUS vs IND Test (Photo Credit: X)

मेलबर्न, 19 मार्च: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित श्रृंखला का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार इस श्रृंखला के बाकी मैच एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. यह भी पढ़ें: Champions Trophy: 'चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान के बाहर आयोजन के बारे में नहीं सोच रहे हैं', पीसीबी का बयान

रिपोर्ट में कहा गया है,‘‘एडिलेड दूसरे टेस्ट मैच जबकि ब्रिस्बेन तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हर बार की तरह मेलबर्न में होगा जबकि नए साल पर दोनों टीम सिडनी में अंतिम मैच खेलेंगे.’’

एडिलेड में खेले जाने वाला दूसरा मैच दिन रात्रि का होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अगले सत्र का कार्यक्रम जारी नहीं किया है लेकिन वह इस महीने के आखिर तक अंतिम घोषणा कर सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत इस साल नवंबर में हो सकती है.

यह 1991-92 के बाद पहला अवसर होगा जबकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलेगी. इससे पहले 1991-92 में भारतीय टीम को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत ने जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीता था. इन दोनों देश के बीच 2020-21 में खेली गई श्रृंखला से पहले पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ ने पर्थ को एक भी मैच की मेजबानी नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

ICC ODI Team's Ranking: आईसीसी ताज़ा टीम रैंकिंग वनडे रैंकिंग में भारत का दबदबा कायम, जानिए क्या है टॉप 15 टीमों का हाल 

IND vs AUS White-Ball Series 2025 Schedule: व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, अक्टूबर-नवंबर में खेलेगी वनडे और टी20 मुकाबला, यहां देखें फुल शेड्यूल

IND vs AUS CT 2025: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच के दौरान दुबई स्टेडियम में वायरल हुई 'खूबसूरत' लड़की की हुई पहचान, जानें कौन है ये मिस्ट्री फैन

Virat Kohli Milestone: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली रचेंगे इतिहास! हासिल कर सकते हैं ऐतिहासिक उपलब्धि

\