अहमदाबाद, 23 जून अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम और 12 राज्यों में विभिन्न स्थानों पर विस्फोट की धमकी देने वाले ई-मेल की जांच से एकतरफा प्यार और प्रतिशोध की कहानी सामने आई है। चेन्नई की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी की महिला कर्मी ने एक व्यक्ति को बदनाम करने के लिए कथित तौर पर ई-मेल के जरिए फर्जी सूचना दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वह जिस व्यक्ति के साथ शादी करने के सपने देख रही थी, उसने जब दूसरी महिला से विवाह कर लिया, तो आरोपी रेने जोशिल्दा ने इसका बदला लेने का निर्णय लिया।
पुलिस के अनुसार, उसने अपनी पहचान और स्थान छिपाने के लिए फर्जी ईमेल आईडी, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) और डार्क वेब का इस्तेमाल किया।
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी महिला को अहमदाबाद साइबर अपराध शाखा ने शनिवार को चेन्नई स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। इस दौरान गहन तकनीकी निगरानी की गई, जिसमें ‘डिजिटल ट्रेल’ का पता लगाना भी शामिल था।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शरद सिंघल ने सोमवार को कहा कि जोशिल्दा ने अलग-अलग ईमेल आईडी बनाई थी, जिनमें से कुछ दिविज प्रभाकर के नाम पर थीं, जिससे वह शादी करना चाहती थी।
रोबोटिक्स में प्रशिक्षित इंजीनियर, जोशिल्दा 2022 से चेन्नई में बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘डेलॉय्ट’ में वरिष्ठ कंसल्टेंट के रूप में काम कर रही है।
सिंघल ने संवाददाताओं से कहा, "वह दिविज प्रभाकर से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन यह एकतरफा रहा।"
उसके सपने तब टूट गए जब प्रभाकर ने फरवरी में दूसरी लड़की से शादी कर ली, जिससे वह घृणा और बदले की भावना से भर गई।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "प्रभाकर को फंसाने के लिए उसने अलग-अलग ईमेल आईडी बनाई, जिनमें से कुछ प्रभाकर के नाम पर थीं।"
प्रेम में अंधी जोशिल्दा ने अपने तकनीकी ज्ञान का उपयोग दहशत फैलाने के लिए किया, उसे इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि उसके इस कृत्य का उन बेगुनाह लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा जो अनजाने में फर्जी ई-मेल के कारण निशाना बन गए।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जोशिल्दा ने अज्ञात खातों से ईमेल भेजकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, बीजे मेडिकल कॉलेज और अहमदाबाद के कम से कम दो स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी।
उन्होंने कहा, "उसने कथित तौर पर गुजरात के अलावा 11 अन्य राज्यों में भी विभिन्न स्थानों पर ईमेल भेजे थे, जिनमें धार्मिक जुलूसों या वीआईपी लोगों के दौरे से पहले का समय बताया गया था।"
विभिन्न राज्यों की पुलिस ने अहमदाबाद की साइबर अपराध पुलिस के साथ समन्वय किया।
हालांकि, उसकी एक छोटी सी गलती के कारण जांचकर्ता उस तक पहुंच गये। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जोशिल्दा के खिलाफ महत्वपूर्ण डिजिटल और कागजी सबूत बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को 13, जिनेवा लिबरल स्कूल को चार, दिव्य ज्योति स्कूल को तीन और बीजे मेडिकल कॉलेज को एक ईमेल भेजा।
पुलिस ने बताया कि इसके अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, बिहार, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा में लक्षित स्थानों पर बम विस्फोट की धमकी वाले ईमेल भी भेजे गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY