कोट्टायम, 17 फरवरी मलयाली फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रदीप के आर का बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे।
पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। अभिनेता कोट्टायम प्रदीप के नाम से मशहूर थे। उन्हें सुबह अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी।
प्रदीप के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। अभिनेता को विशेष तरीके से संवाद अदायगी के लिए पसंद किया जाता था। वह कोट्टायम जिले से थे। थिएटर कलाकार के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले प्रदीप ने 2001 में आई वी शशि के निर्देशन में ‘ई नाडू इन्नले वारे’’ से फिल्मों का रुख किया। इसके बाद उन्होंने कम से कम 60 फिल्मों में छोटे किंतु अहम किरदार निभाए।
तमिल फिल्म ‘विन्नाईथांडी वारूवाया’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई।
अभिनेता के निधन पर लोगों, मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों तथा अन्य ने शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रदीप एक बेहतरीन कलाकार थे जिन्होंने अपनी अदाकारी से छोटी भूमिकाओं को यादगार बना दिया।
ममूटी, मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन सहित अनेक अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर प्रदीप को श्रद्धांजलि अर्पित की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)