विदेश की खबरें | सीरिया में विस्फोट की जद में गैस पाइपलाइन के आने से बिजली गुल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. तेल मंत्री अली घनेम ने इस विस्फोट को एक 'कायराना आतंकवादी हमला' करार दिया। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट की जद में दक्षिण सीरिया के तीन बिजली केंद्रों को ईंधन मुहैया कराने वाला पाइपलाइन आ गया। घनेम राजधानी के उप नगर डुमैर स्थित विस्फोट स्थल पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे ।

तेल मंत्री अली घनेम ने इस विस्फोट को एक 'कायराना आतंकवादी हमला' करार दिया। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट की जद में दक्षिण सीरिया के तीन बिजली केंद्रों को ईंधन मुहैया कराने वाला पाइपलाइन आ गया। घनेम राजधानी के उप नगर डुमैर स्थित विस्फोट स्थल पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे ।

सीरिया के तेल एवं गैस आधारभूत संरचना को तोड़-फोड़ वाली गतिविधियों के जरिये पिछले कुछ वर्षों से निशाना बनाया जाता रहा है, लेकिन किसी ने भी अब तक ऐसे हमलों की जिम्मेदारी ली है । नौ साल के गृह युद्ध में तेल एवं गैस फील्ड बुरी तरह प्रभावित हुये हैं। इनमें से कई सरकारी नियंत्रण से बाहर हैं । इस गृह युद्ध में 400,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं ।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान ने कराची में हनुमान मंदिर और हिंदू घरों को किया ध्वस्त, पुलिस ने जांच कर इलाके को किया सील.

सरकारी समाचार एजेंसी सना ने बिजली मंत्री जुहैर खारबोतली के हवाले से कहा है कि यह विस्फोट रविवार की मध्य रात्रि के बाद अरब गैस पाइपलाइन में हुआ। यह राजधानी दमिश्क के उप नगर आद्रा एवं डुमैर के बीच स्थित है ।

उन्होंने कहा कि छठी बार पाइपलाइन को निशाना बनाया गया है। समस्या का समाधान करने के लिये तकनीशियन काम कर रहे हैं और अगले कुछ घंटों में बिजली बहाल हो जायेगी ।

यह भी पढ़े | चीन में टायफून बावी लाएगा आंधी-तूफान, यलो अलर्ट जारी: NMC.

घनेम ने बताया कि हाल के वर्षों में यह छठा मौका है जब पाइपलाइन पर हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से 70 लाख घन मीटर गैस बिजली केंद्रों को मुहैया कराया जाता है, जहां से सीरिया को बिजली की आपूर्ति होती है ।

सीरिया में अमेरिका के राजदूत जेम्स जेफरी ने कहा कि इस हमले को निश्चित रूप से इस्लामिक स्टेट समूह ने अंजाम दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\