दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से निजी वाहनों का बढ़ा महत्व, साझा परिवहन का आकर्षण घटा

कोविड-19 महामारी की वजह से निजी वाहनों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है, जबकि साझा परिवहन से लोग दूरी बना रहे हैं. सहगल ने पीटीआ से कहा एक चीज स्पष्ट है कि कोविड-19 की वजह से रोजाना इस्तेमाल के लिए निजी वाहनों का महत्व बढ़ा है. साझा वाहनों को कभी भविष्य का परिवहन बताया जा रहा था, लेकिन अब ऐसी बात नहीं रह गई है.

वाहनों का हुआ पंजीकरण (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 29 नवंबर: कोविड-19 महामारी की वजह से निजी वाहनों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है, जबकि साझा परिवहन से लोग दूरी बना रहे हैं. वाहन कलपुर्जा क्षेत्र की कंपनी मदरनसन सूमी सिस्टम्स लि. (Motherson Sumi Ltd.) के चेयरमैन विवेक चंद सहगल (Vivek Chand Sehgal) ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही महामारी के चलते ‘इलेक्ट्रिक’ वाहनों को लेकर जो रोमांच था, वह भी धूमिल पड़ता हा रहा है.

उन्होंने इस मामले में चीन (China), जापान (Japan) और दक्षिण कोरिया (South Korea) जैसे देशों का उदाहरण दिया. सहगल ने कहा कि कोविड-19 की वजह से लागू अंकुश हटने के बाद इन देशों में निजी वाहनों की मांग में जोरदार इजाफा हुआ है. उन्होंने भरोसा जताया कि देश के परंपरागत वाहन उद्योग का भविष्य काफी उज्ज्वल है.

यह भी पढ़े:  हीरो मोटो कार्प ने त्योहारों के दौरान 14 लाख से अधिक दो पहिया वाहन बेचे.

सहगल ने पीटीआई (PTI)- से कहा, ‘‘एक चीज स्पष्ट है कि कोविड-19 की वजह से रोजाना इस्तेमाल के लिए निजी वाहनों का महत्व बढ़ा है. साझा वाहनों को कभी भविष्य का परिवहन बताया जा रहा था, लेकिन अब ऐसी बात नहीं रह गई है.’’

Share Now

\