भाजपा शासन के दौरान जो विकास हुआ वह कांग्रेस के कुशासन के दौरान नहीं हुआ: केंद्रीय मंत्री सोनोवाल
Sarbananda Sonowal

छबुआ/लाहोवाल (असम), 11 मार्च : असम की डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय 'नामघर' (पारंपरिक वैष्णव प्रार्थना कक्ष) में पूजा की.

सोनोवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र के चाय बागान श्रमिकों, महिलाओं, किसानों, शहरी व्यापारियों, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और यहां तक कि दिव्यांग लोगों तक पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चला रहे हैं. दिन के लिए अपना अभियान शुरू करने से पहले, साक्षात्कार में यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की उत्तराखंड में दूसरी रैली, गढ़वाल की 3 लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश

सोनोवाल ने पीटीआई- से कहा, ''मैं सुबह साढ़े छह बजे से ही लोगों से मिलना शुरू कर देता हूं. यह सिलसिला आधी रात तक जारी रहता है और यह मेरी सामान्य दिनचर्या है. मेरा अभियान केवल रैलियां करना ही नहीं है बल्कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न वर्गों तक पहुंचना है."