पीएम मोदी की उत्तराखंड में दूसरी रैली, गढ़वाल की 3 लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश
Pm Modi | Photo- ANI

ऋषिकेश, 11 अप्रैल : उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर ऋषिकेश आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ऋषिकेश में चुनावी सभा के जरिए लोकसभा की तीन सीटों को साधने की कोशिश करेंगे, जिसमें टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा सीट है.

पीएम मोदी की चुनावी सभा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुलिस-प्रशासन, खुफिया विभाग और सुरक्षा एजेंसियों ने रिहर्सल कर अपनी तैयारियों को परखा. प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड में ये दूसरी चुनावी सभा है. इससे पहले 2 अप्रैल को उन्होंने रुद्रपुर में अजय भट्ट के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था. यह भी पढ़ें : MP Maluk Nagar joins RLD: मायावती को बड़ा झटका, बीएसपी सांसद मलूक नागर हुए आरएलडी में शामिल

रैली को लेकर आईडीपीएल मैदान में विशाल पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल में 1 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है. उत्तराखंड में इन दिनों कभी-कभी मौसम बिगड़ जा रहा है और बारिश हो रही है. इसे देखते हुए पंडाल को वाटरप्रूफ