जरुरी जानकारी | इंदौर में तुअर दाल में मांग बढ़ी

इंदौर, 19 अगस्त स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में बुधवार को तुअर (अरहर) दाल में मांग बढ़ी रही। अमावस होने से संयोगितागंज अनाज मंडी में अवकाश रहा।

यह भी पढ़े | Adhir Ranjan Chaudhry: कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा पत्र, संसद की कार्यवाही में वर्चुअल माध्यम शामिल होने की मांगी अनुमति.

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 7650 से 7750,

यह भी पढ़े | Northeast Frontier Railway Recruitment 2020: रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए 4499 भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई.

तुअर दाल फूल 7950 से 8150,

तुअर दाल बोल्ड 8300 से 8600,

चना दाल 5450 से 5950

मसूर दाल 6600 से 7100,

मूंग दाल 7500 से 8000,

मूंग मोगर 8200 से 9000

उड़द दाल 7700 से 8300,

उड़द मोगर 8300 से 8900 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 8100 से 9500,

तिबार 7000 से 8000,

दुबार 6000 से 7000,

मिनी दुबार 5500 से 6000,

मोगरा 3500 से 5500,

बासमती सैला 4700 से 7000,

कालीमूंछ 6900 से 7000,

राजभोग 5900 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2400 से 2800,

हंसा सैला 2500 से 2700,

हंसा सफेद 2300 से 2500,

पोहा 3500 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)