नयी दिल्ली, 17 मई आतंकवाद के खिलाफ भारत की कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) का संदेश देने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने वाले सांसदों में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बैजयंत पांडा ने कहा कि देश ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कुछ दिन बाद केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि वह आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ के भारत के संदेश को पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों समेत प्रमुख साझेदार देशों में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी।
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जद (यू) सांसद संजय झा, द्रमुक की कनिमोई, राकांपा (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीकांत शिंदे एक-एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
पांडा ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत के मुंहतोड़ जवाब के बाद, इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के खिलाफ पाकिस्तानी दुष्प्रचार का मुकाबला करना है।
पांडा ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने पाकिस्तान को बहुत बड़ा सबक सिखाया। जिस तरह से वे आतंकवाद को समर्थन देते रहे हैं और उनका प्रशिक्षण वहीं होता है।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमले किए और भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
पांडा ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘लेकिन आजादी के बाद से वे (पाकिस्तान) जो दुष्प्रचार कर रहे हैं, उसका भी जवाब दिया जाना चाहिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY