प्रियंका गांधी वाद्रा की अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत के बाद गतिरोध टूटा, सपा प्रमुख बोले-अंत भला तो सब भला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच गठबंधन को लेकर जारी गतिरोध बुधवार को समाप्त होने के साथ ही सीट बंटवारे पर दोनों दलों के बीच लगभग सहमति बन गई।

Priyanka Gandhi | Photo : X

लखनऊ/नयी दिल्ली, 21 फरवरी : कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच गठबंधन को लेकर जारी गतिरोध बुधवार को समाप्त होने के साथ ही सीट बंटवारे पर दोनों दलों के बीच लगभग सहमति बन गई. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से फोन पर हुई बातचीत के बाद यह सहमति बनी. इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर सपा का कांग्रेस से कोई विवाद नहीं है और दोनों दलों के बीच गठबंधन होगा.

यादव ने मुरादाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ में शामिल नहीं होने के सवाल पर कहा, ''अंत भला तो सब भला. बाकी आप लोग समझदार हैं.'' इस सवाल पर कि कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या नहीं, अखिलेश ने कहा, ''होगा.'' कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर विवाद के सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा, ''कोई विवाद नहीं है. आपके सामने सब चीजें साफ हो जाएंगी.'' यह भी पढ़ें : Delhi High Court: बीजेपी के 7 निलंबित विधायकों के मामले में हुई सुनवाई, HC ने कहा- आज ही स्पीकर से मिलें BJP MLA (Watch Tweet)

इस सवाल पर कि कांग्रेस के उत्‍तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिये कांग्रेस के दरवाजे खुले होने की बात कही है, सपा अध्‍यक्ष ने कहा, ''अब यह सब बात पुरानी हो गयी है.'' नयी दिल्ली में कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की है जिसके बाद दोनों दलों के बीच गतिरोध टूटा और सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बन गई है.

Share Now

\