Attari-Wagah Border: दोषियों को कड़ी सजा मिले, लेकिन आम लोगों को इसका खामियाजा नहीं भुगतना पड़े; पाकिस्तानी
अटारी-वाघा बॉर्डर मार्ग से पाकिस्तान वापस लौटने वाले कई लोगों का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी सजा मिले, लेकिन आम लोगों को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े.
चंडीगढ़, 26 अप्रैल : अटारी-वाघा बॉर्डर मार्ग से पाकिस्तान वापस लौटने वाले कई लोगों का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी सजा मिले, लेकिन आम लोगों को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े. भारत ने घोषणा की है कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए जाएंगे तथा पाकिस्तान में रहने वाले भारतीयों को जल्द से जल्द स्वदेश लौटने की सलाह दी गई है.
पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. पाकिस्तानी नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध हैं. यह भी पढ़ें : Fitji Fraud Case: फिटजी धोखाधड़ी मामले में दिल्ली-एनसीआर के सात ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 250 करोड़ की ठगी का खुलासा
वापस लौट रहे कई पाकिस्तानी नागरिकों ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि वे भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे. कुछ लोग शादियों में शामिल होने आए थे, लेकिन अब उन्हें बिना शामिल हुए ही स्वदेश लौटना पड़ रहा है.