बांदा (उत्तर प्रदेश), 14 जनवरी जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद के चलते कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर एक दंपति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बांदा नगर क्षेत्र की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव में शुक्रवार रात आपसी विवाद के चलते प्रीति (27) ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि जैसे ही महिला के पति रामरूप (30) को उसकी मौत की सूचना मिली तो उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी भी मौत हो गयी।
सीओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप कर जांच आरंभ कर दी गयी है।
त्रिवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया कि रामरूप शराब पीने का आदी था, इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच शुक्रवार दोपहर से विवाद शुरू हो गया था और रात में पहले प्रीति ने जहर खाकर जान दे दी। इसके बाद उसके पति ने बचा हुआ जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)