नयी दिल्ली, 15 जून देश का सेवा क्षेत्र का निर्यात अप्रैल में 8.92 प्रतिशत घटकर 16.45 अरब डॉलर (करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये) रहा।
रिजर्व बैंक के सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार सेवा प्राप्ति या निर्यात अप्रैल 2019 में 17.56 अरब डॉलर था।
आरबीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मई के सेवा निर्यात का अनुमानित मूल्य 15.70 अरब डॉलर है।
आंकड़े के अनुसार अप्रैल, 2020 में सेवा भुगतान या आयात भी 18.3 प्रतिशत घटकर 9.3 अरब डॉलर (लगभग 70,600 करोड़ रुपये) रहा। इस प्रकार आलोच्य माह में सेवाओं के व्यापार में 7.15 अरब डॉलर (करीब 54,300 करोड़ रुपये) की व्यापार अधिशेष की स्थिति रही।
मई महीने में सेवा आयात का अनुमानित मूल्य 8.57 अरब डॉलर है।
रिजर्व बैंक सेवा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय व्यापार के बारे में मासिक आधार पर आंकड़ा जारी करता है। इसमें करीब 45 दिन का अंतर होता है।
सेवा निर्यात और आयात का आंकड़ा अस्थायी है और तिमाही आधार पर भुगतान संतुलन का आंकड़ा आने पर इसमें संशोधन किया जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)