देश की खबरें | देश की जमीं से जुड़ी है देश की नयी शिक्षा नीति: नड्डा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 29 सितम्बर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि नयी शिक्षा नीति देश की जमीं से जुड़ी हुई है और समाज के सभी वर्गों ने इसका स्वागत किया है।

वह यहां के एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़े | Spialia Zebra: राजस्थान के मुकेश पंवार ने खोजी देश की 1328वीं तितली, अब तक 111 प्रजातियों की तितलियों की कर चुके हैं खोज.

केंद्र सरकार की नयी शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2020 में जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई है, वह भारत के मूल धरती से जुड़ी हुई शिक्षा नीति है।’’

उन्होंने कहा कि ढाई से तीन लाख विचार, सुझाव लेने के बाद और उनको सम्माहित करने के बाद यह नयी शिक्षा नीति बनी है जिसको समाज के सभी वर्गों ने ठीक से माना भी है, सराहा भी है और इसका स्वागत भी किया है।

यह भी पढ़े | हाथरस गैंगरेप पर विराट कोहली का फूटा गुस्सा, कहा- दोषियों को मिले सख्त सजा: 29 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 का आने वाली पीढ़ी लाभ उठायेगी। नयी शिक्षा नीति में शिक्षा सबकी पहुंच में हो, सबको उपलब्ध हो तथा यह लचीली हो पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

उन्होंने कहा,‘‘शिक्षा समाज के उन लोगों के जीवन में खुशी लाने के लिये है, जिन्होंने शिक्षा ग्रहण करने के दौरान अहम भूमिका निभाई है।’’

नड्डा ने कहा,‘‘शिक्षा रटने रटाने की चीज नहीं है। हम सब लोग परीक्षा से पहले सारी चीजें याद कर लेते हैं और विश्वविद्यालय के परीक्षा हॉल में जाकर उसको लिख डालते हैं और हम सोचते है कि हम बहुत अच्छे छात्र है...रटने रटाने का जमाना चला गया अब जमाना है ‘एप्लीकेशन’ का, ‘कांसेप्ट’ का है।’’

उन्होंने कहा कि भारत हमेशा विश्वगुरु रहा है भारत ने दुनिया को शिक्षा दी है। नालंदा, तक्षशिला इसके उदाहरण है। विश्वविद्यालय का शब्द नालंदा के साथ तब से जुड़ा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)