देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.235 अरब डॉलर बढ़कर 485.31 अरब डॉलर पर पहुंचा
इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 1.622 अरब डालर बढ़कर 481.078 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
मुंबई, 15 मई देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ मई को समाप्त सप्ताह में 4.235 अरब डॉलर बढ़कर 485.31 अरब डॉलर पर पहुंच गया। विदेशीमुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से यह वृद्धि हासिल हुई है।
इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 1.622 अरब डालर बढ़कर 481.078 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
देश का विदेशीमुद्रा भंडार इससे पहले छह मार्च को 5.69 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था। वर्ष 2019-20 के दौरान विदेशीमुद्रा भंडार करीब 62 अरब डॉलर बढ़ा है।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध कराये आंकड़ों के अनुसार आठ मई, 2020 को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (जो विदेशी मुद्रा का सबसे बड़ा हिस्सा हैं) 4.233 अरब डॉलर बढ़कर 447.548 अरब डॉलर तक पहुंच गईं।
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार भी 1.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 32.291 अरब डॉलर हो गया। मार्च 2020 की समाप्ति पर रिजर्व बैंक के पास 653.01 टन सोने का भंडार था। इसमें से 360.71 टन विदेशों में रखा गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर घटकर 1.423 अरब डॉलर रह गया।
आईएमएफ में देश की आरक्षित भंडार की स्थिति भी 80 लाख डॉलर घटकर 4.051 अरब डॉलर रह गई।
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)