अनियोजित विकास के कारण जलवायु परिवर्तन की चुनौती खड़ी हुई: CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है और अनियोजित तथा अवैज्ञानिक विकास के कारण ऐसा हुआ है.

Photo- X/@myogiadityanath

लखनऊ, 22 नवंबर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है और अनियोजित तथा अवैज्ञानिक विकास के कारण ऐसा हुआ है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पर्यावरण (बढ़ता प्रदूषण) आज जीव सृष्टि के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है.’’ योगी ने कहा, ‘‘दुनिया चिंतित है, देश का हर वो व्यक्ति चिंतित है जो पर्यावरण और जीव सृष्टि तथा उसके उज्ज्वल भविष्य के बारे में थोड़ा बहुत भी सकारात्मक भाव रखता है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती है, लेकिन यह कहीं और से नहीं आया है. अनियोजित और अवैज्ञानिक विकास के पथ पर बढ़ने का परिणाम है कि मनुष्य इसे समस्या के रूप में झेल रहा है.’’

उन्होंने इसे समझाते हुए कहा, ‘‘कहीं अतिवृष्टि है तो कहीं ‘हीट वेव’ चल रही है. कहीं बाढ़ से जीवन तबाह है तो कहीं एक बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं.’’ चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए योगी ने कहा, ‘‘जीव-जंतु की इस सृष्टि के वास्ते कुछ कर गुजरने के लिए आपको एक अवसर मिल रहा है.’’ इसके पहले उन्होंने कहा, ‘‘मुझे प्रसन्नता है कि आज उत्तर प्रदेश वन विभाग को 701 नये वन दरोगा मिल रहे हैं. इससे पहले सितंबर में 647 वन रक्षक, विभाग को मिले थे.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग में विभिन्न स्तर पर जो खाई थी, इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति से उसे पाटने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरे लिए और भी अधिक प्रसन्नता का क्षण यह है कि वन एवं पर्यावरण जैसे विभाग में नवनियुक्त 701 वन दरोगा में 140 महिलाएं हैं.’’ यह भी पढ़ें : न्यायालय ‘ग्रैप-4’ प्रतिबंधों में ढील देने के संबंध में 25 नवंबर को विचार करेगा

योगी ने कहा, ‘‘यह दिखाता है कि हम लोगों ने 20 फीसदी महिलाओं की भर्ती का जो एक लक्ष्य तय किया था, उसमें हमें सफलता प्राप्त हो रही है.’’ यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने वन और पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों तथा सरकारी प्रतिबद्धताओं को साझा करते हुए सभी नवनियुक्त वन दरोगाओं को उनकी नयी जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक किया और उन्हें बधाई दी. योगी ने अपने संबोधन में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''सरकार ने प्रदेश में व्याप्त भाई-भतीजावाद को खत्म कर निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित की है.'' मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ''यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष थी, जिसमें योग्यता के आधार पर युवाओं को उनके सपनों को साकार करने का मौका दिया गया.''

उन्होंने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2017 से अब तक सात लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. यह पारदर्शिता और निष्पक्षता का परिणाम है कि युवाओं को बिना किसी भेदभाव के रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं. योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछली सरकारों की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में भर्ती की प्रक्रिया से सारे नातेदारी और रिश्तेदारी को खत्म किया है. इसके पहले वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना की और नियुक्तियों में पारदर्शिता का बखान किया. समारोह को मुख्य सचिव मनोज कुमार समेत कई प्रमुख लोगों ने संबोधित किया. योगी ने खुद कुछ चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाणपत्र दिए. इस मौके पर अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किये.

Share Now

\