विदेश की खबरें | संघर्ष विराम समझौते का ‘क्रूरतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन’ हुआ, बदला लेंगे: नेतन्याहू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. यरुशलम, 21 फरवरी (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम समझौते का ‘क्रूरतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन’ होने का दावा करते हुए शुक्रवार को इसका बदला लेने का संकल्प जताया।
यरुशलम, 21 फरवरी (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम समझौते का ‘क्रूरतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन’ होने का दावा करते हुए शुक्रवार को इसका बदला लेने का संकल्प जताया।
दरअसल समझौते के तहत हमास ने जिस शव को भेजा था, वह दो छोटे बच्चों की इजराइली मां का नहीं पाया गया, जैसा कि आतंकवादियों ने वादा किया था।
इस घटना ने संघर्षविराम समझौते के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस समझौते ने 15 महीने से जारी युद्ध को रोक दिया था और इसका पहला चरण मार्च की शुरुआत में समाप्त होना है। लेकिन अल्पावधि में, ऐसे संकेत थे कि समझौते के अगले चरण में शनिवार को छह जीवित बंधकों की रिहाई योजना अनुसार होगी।
हमास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह शव से जुड़ी जानकारी की पूरी तरह पड़ताल करेगा। इसमें कहा गया है कि शव संभवतः उस क्षेत्र पर इजराइली बमबारी के बीच मिल गए होंगे जहां इजराइली बंधकों को रखा गया था, क्योंकि वहां अन्य फलस्तीनी भी मौजूद थे।
हमास की सैन्य इकाई अल-कासम ब्रिगेड ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह शनिवार को छह इजराइली बंधकों की रिहाई करेगा। बदले में इजराइल सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा कर सकता है।’’
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के चरमपंथियों द्वारा सौंपे गए इजराइली बंधकों के चार शवों में से एक शव गाजा की एक महिला का है, न कि शिरी बिबास का।
हमास के चरमपंथियों ने युद्ध विराम समझौते के तहत बृहस्पतिवार को चार शव सौंपे थे। इजराइल ने पुष्टि की है कि एक शव ओडेड लिफ़्शिट्ज का है और जब उन्हें इजराइल पर हमास के हमले के दौरान अगवा किया गया था वह 83 वर्ष के थे।
हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था और कई लोगों को बंधक बना लिया था।
इजराइली रक्षा बलों ने कहा कि शिरी बिबास के दो बेटों, एरियल और केफिर बिबास के शवों की पहचान हो गई है, लेकिन चौथा शव इन बच्चों की मां का नहीं है।
नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हम शिरी सहित अपने सभी बंधकों को वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि समझौते के इस क्रूर और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन की हमास कीमत चुकाए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)