देश की खबरें | सुशांत सिंह राजपूत की मौत ‘फंदे से लटककर खुदकुशी’ करने का मामला : एम्स का मेडिकल बोर्ड
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर एम्स के मेडिकल बोर्ड ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की आशंका को खारिज करते हुए इसे ‘‘फंदे से लटक कर खुदकुशी’’ करने का मामला बताया है । एम्स के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने शनिवार को इस बारे में बताया ।

सीबीआई को अपनी समग्र चिकित्सा-कानूनी राय में फॉरेंसिक डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने ‘‘जहर दिए जाने और गला दबाकर’’ राजपूत की हत्या की आशंका को खारिज किया है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि जांच टीम को विसरा में जहर और मादक पदार्थ का कोई अंश नहीं मिला ।

यह भी पढ़े | Unlock 5: महाराष्ट्र में 5 अक्‍टूबर से खुलेंगे Restaurants और खाने की पीने की दुकानें, सरकार की तरफ से जारी हुआ SOP.

फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. गुप्ता ने कहा, ‘‘यह फंदे से लटक कर खुदकुशी से हुई मौत का मामला है। हमने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अपनी समग्र रिपोर्ट सौंप दी है।’’

फंदे के निशान के अलावा शव पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं थे। हाथापाई और प्रतिरोध के भी किसी तरह के निशान नहीं मिले। गरदन पर जो निशान था वह फंदे से लटके रहने के कारण बना। हालांकि उन्होंने मामले में अदालती सुनवाई का हवाला देते हुए आगे कुछ भी बताने से इनकार किया।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape: राहुल-प्रियंका पहुंचे हाथरस, पीड़ित परिवार से की मुलाकात- Video.

बड़े परदे पर सात साल पहले ‘काई पो चो’ से दस्तक देने वाले राजपूत (34) मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे ।

अभिनेता के पिता के के सिंह ने राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ खुदकुशी के लिए कथित तौर पर उकसाने का मामला पटना में दर्ज कराया था। बाद में सीबीआई ने मामले में जांच शुरू की।

इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा था कि वह राजपूत की मौत के मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)