मेदिनीनगर, दो जनवरी झारखंड के पलामू जिले के पाण्डु थानान्तर्गत सिलदिली गांव के एक कुएं से आज दो दिन से लापता युवक का शव बरामद किया गया जिसकी हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान छोटू विश्वकर्मा (22) के रुप में की गयी है, और वह पिछले दो दिनों से अपने घर से लापता था।
पुलिस ने बताया कि युवक इसी थाना क्षेत्र के कुजरु गांव का था और 30 दिसम्बर से लापता था।
इस बीच पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक की पत्थर से पीट कर हत्या की गई और शव को छिपाने के उद्देश्य से उसे कुंये में डाल दिया गया। सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शव को बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को युवक के मित्रों द्वारा ही हत्या किये जाने का शक है और इसकी तस्दीक़ उसके परिजनों ने भी की है ।
पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)