देश की खबरें | तीन साल की बच्ची का शव मिला, पिता ने लगाया रंजिश में हत्या का आरोप

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले के सिंहाई इलाके के एक गांव में बृहस्पतिवार को तीन साल की बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ । बच्ची के परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के कारण यह हत्या हुई ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखीमपुर खीरी (उप्र), तीन सितंबर जिले के सिंहाई इलाके के एक गांव में बृहस्पतिवार को तीन साल की बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ । बच्ची के परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के कारण यह हत्या हुई ।

पुलिस ने बताया कि शव बच्ची के गांव में उसके घर के पास के एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ है । बच्ची बुधवार से लापता थी ।

यह भी पढ़े | India-China Border Row: चीन से टकराव के बीच CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा, हमारी तीनों सेना उकसावे वाली कार्रवाइयों से निपटने में सक्षम हैं.

बच्ची के पिता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही लेखराम ने पुरानी दुश्मनी के कारण बेटी की हत्या की है। उन्होंने पुलिस को दी गयी शिकायत में आरोप लगाया हे कि आरोपी ने दुश्मनी के कारण उसकी बेटी का पहले अपहरण किया बाद में मार दिया ।

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है । बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है ताकि मौत के कारणों का पता लग सके ।

यह भी पढ़े | Stone Pelting in UP: उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस के साथ झड़प, कई लोग घायल, चौकी इंचार्ज, कांस्टेबल सस्पेंड, Watch Video.

लखीमपुर जिला हाल में सुर्खियों में है । कुछ दिन पहले 17 साल की एक लड़की का शव उसके गांव के बाहर मिला था । वह छात्रवृत्ति का फार्म भरने गयी थी तभी उसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी ।

नीमगांव पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत उसके गांव के बाहर एक खाली तालाब में लड़की का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ था ।

इससे पहले जिले में एक 13 साल की लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी । पुलिस के मुताबिक लड़की दोपहर बाद अपने घर से खेत में गयी थी, शाम तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो एक गन्ने के खेत में उसका शव बरामद हुआ ।

यह दोनों घटनायें पिछले महीने की है । इसके बाद विपक्षी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर हो गये और इन दोनो दलों ने खराब कानून-व्यवस्था का मुददा उठाया था।

सं जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\