देश की खबरें | मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार में राज्य में ‘प्रशासनिक अराजकता’ पैदा हो रही है : कांग्रेस

भोपाल, 17 नवंबर कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को कहा कि मोहन यादव सरकार ने पिछले 10 महीनों में 282 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिससे प्रदेश में ‘प्रशासनिक अराजकता’ पैदा हो रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में ‘तबादला उद्योग’ चला रही है। पटवारी ने आरोप लगाया, “मुख्यमंत्री मोहन यादव की अपरिपक्वता के कारण राज्य में प्रशासनिक अराजकता का माहौल बना हुआ है। राज्य में तबादलों को माफिया नियंत्रित कर रहा है। यादव ने 10 महीनों में राज्य के 285 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों में से 282 का तबादला कर दिया है।”

उन्होंने दावा किया, “तबादला सूची देर रात जारी की जाती है। 14 मार्च को कुल 37 आईएएस अधिकारियों का देर रात दो बजे तबादला किया गया। चार अगस्त को रात 12 बजे चार आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। 10 अगस्त को रात एक बजे सात जिलों के आठ जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) का तबादला किया गया। 20 अगस्त को रात 12 बजकर 45 मिनट पर नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया।”

पटवारी ने कहा कि राज्य सचिवालय बिचौलियों का अड्डा बन गया है और नौकरशाह तबादलों के डर में जी रहे हैं।

भाजपा की राज्य इकाई के सचिव रजनीश अग्रवाल ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में एक अधिकारी का औसतन चार बार तबादला किया जाता था।

अग्रवाल ने कहा, “कांग्रेस सरकार प्रतिदिन अधिकारियों का तबादला करती थी। भाजपा सरकार ने सुशासन और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के तबादले समेत सभी कदम उठाए हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)