ग्वालियर (मप्र), 16 मई: केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि देश में कोविड-19 टीकों की उपलब्धता जुलाई-अगस्त से प्रचुर मात्रा में होगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को कुछ करना नहीं है, पहले कभी कुछ किया नहीं और अब देश में कोराना टीकाकरण की उपलब्धता पर राजनीति कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. दिसंबर तक देश में कोरोना टीकों की 200 करोड़ खुराक उपलब्ध होगी : सिंधिया.
ग्वालियर में आयोजित संकट प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेने के बाद तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस का नेतृत्व नादान है और उन्हें देश हित व जनहित से कोई मतलब नहीं है. इसके अलावा, उन्हें कुछ करना नहीं है और पहले कभी काम नहीं किया. उनके समय में कोरोना महामारी जैसा संकट आया नहीं और अब टीकाकरण की उपलब्धता पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘देश में कोविड-19 टीकों की उपलब्धता जुलाई-अगस्त से प्रचुर मात्रा में होगी.’’
तोमर ने बताया कि ग्वालियर में 1,000 बिस्तर का अस्पताल मेडिकल कॉलेज परिसर के पास निर्माणाधीन है और उसमें एक हिस्सा बनकर तैयार है.
इसमें करीब 570 बिस्तर जल्दी उपलब्ध होंगे और इसके लिए आवश्यक उपकरण के साथ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ‘ब्लैक फंगस’ और बच्चों के इलाज के लिए अस्पतालों में अलग से वार्ड बनाया जा रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)