विदेश की खबरें | ड्रोन हमले के कारण भारतीय सांसदों का विमान आसमान में चक्कर काटता रहा; बाद में सुरक्षित उतरा
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

चेन्नई, 23 मई द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता कनिमोई के नेतृत्व में रूस गए सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर रूस की राजधानी मॉस्को जा रहे विमान को ड्रोन हमले के कारण कुछ देर तक आसमान में चक्कर लगाना पड़ा, लेकिन बाद में विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।

कनिमोई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अंतरराष्ट्रीय संपर्क अभियान के तहत केंद्र द्वारा नियुक्त सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर लक्षित एक सैन्य अभियान है।

लोकसभा सदस्य कनिमोई के करीबी सूत्रों ने बताया कि विमान को हवा में चक्कर लगाना पड़ा।

कनिमोई के करीबी सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया, ‘‘विमान हवा में चक्कर लगाता रहा और बाद में उसे सुरक्षित उतारा गया, लेकिन इसमें 45 मिनट की देरी हुई। वह (कनिमोई) सुरक्षित हैं।’’

पहलगाम हमले के एक महीने बाद पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आर्षित करने के लिए पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार रात मॉस्को पहुंचा।

पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।

डोमोडेडोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कनिमोई और उनकी टीम के सदस्यों का भारतीय राजदूत विनय कुमार और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)