देश की खबरें | निजी कंपनी में तीन साल पहले 49 लाख रुपये का गबन करने वाले आरोपी पकड़े गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. एक कंपनी में 49 लाख रुपये का कथित तौर पर गबन करने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति को घटना के तीन साल बाद यहां गिरफ्तार किया गया। उसने गबन अपने एक सहकर्मी के साथ मिलकर किया था और उसे कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए आरोपी के परिजनों ने नियोक्ता के खिलाफ उसे अगवा करने की झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी।
नयी दिल्ली, 31 जुलाई एक कंपनी में 49 लाख रुपये का कथित तौर पर गबन करने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति को घटना के तीन साल बाद यहां गिरफ्तार किया गया। उसने गबन अपने एक सहकर्मी के साथ मिलकर किया था और उसे कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए आरोपी के परिजनों ने नियोक्ता के खिलाफ उसे अगवा करने की झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी लोकेश शर्मा ने 2016 में एक निजी कंपनी में कैशियर की नौकरी शुरू की थी। उसे यहां आईएसबीटी कश्मीरी गेट से पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसके साथी सुखविंदर सिंह (30) को भी पकड़ा गया जो मॉडल टाउन का रहने वाला है।
पीतमपुरा के क्रिश ऑटोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंट मैनेजर राजन गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें बताया गया था कि लोकेश शर्मा और सुखविंदर 2016 से उनकी कंपनी में बतौर कैशियर काम कर रहे थे और 2018 में लेखा जांच में पता चला कि उन्होंने कंपनी के खातों में 49 लाख रुपये का गबन किया है। इसके बाद मंगोलपुरी थाने में इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने बड़े पैमाने पर गबन किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी लोकेश ने शिकायतकर्ता कंपनी पर कथित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट लिखा और बिना किसी को बताए घर से चला गया। बाद में कंपनी के खिलाफ बुराड़ी थाने में अगवा करने का मामला दर्ज किया गया।
लोकेश और सुखविंदर 2018 से ही लापता थे।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों का तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की गई और अंतत: उसे आईएसबीटी कश्मीर गेट से बृहस्पतिवार को पकड़ा गया।
सह-आरोपी सुखविंदर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)