Thane: बार में झगड़े के बाद गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल, चार गिरफ्तार
Arrest (Photo Credits: Twitter)

ठाणे (महाराष्ट्र), 11 जनवरी : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक ऑर्केस्ट्रा बार में विवाद के बाद हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार तड़के डोंबिवली इलाके में स्थित बार में हुई. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मानपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित और एक आरोपी के बीच किसी मुद्दे पर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने उस पर गोली चला दी. घटना में पीड़ित घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. यह भी पढ़ें : Karnataka: कर्नाटक के मंत्री दिल्ली रवाना, राहुल गांधी निकालेंगे अंदरूनी कलह का समाधान

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने ने कहा कि कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने हमलावर और तीन अन्य व्यक्तियों को घटना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में जांच जारी है.