महाराष्ट्र: सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का किया उद्घाटन
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अंधेरी के उपनगरीय इलाके में स्थित सेवन हिल्स अस्पताल में कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिये प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का उदघाटन किया और इस घातक संक्रमण से उबरने वाले लोगों से रक्त प्लाज्मा दान करके गंभीर रूप से बीमार रोगियों की जिंदगी बचाने में मदद करने की अपील की.
मुंबई, 8 जुलाई: दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बुधवार को अंधेरी के उपनगरीय इलाके में स्थित सेवन हिल्स अस्पताल में कोविड-19 (Covid-19) रोगियों के उपचार के लिये प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का उदघाटन किया और इस घातक संक्रमण से उबरने वाले लोगों से रक्त प्लाज्मा दान करके गंभीर रूप से बीमार रोगियों की जिंदगी बचाने में मदद करने की अपील की. यह प्लाज्मा यूनिट बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) की एक पहल है. इस यूनिट में इस रोग से ठीक होने वाले लोगों के दान किये गये रक्त प्लाज्मा से कोविड-19 रोगियों की प्लाज्मा थेरेपी की जाएगी.
तेंदुलकर ने कहा, "हम कोविड-19 महामारी के रूप में अपने स्वास्थ्य के लिये एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं. ऐसे मौके पर हमारे चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, नगरपालिका और सरकारी कर्मचारी वायरस से प्रभावित सभी लोगों तक प्रभावी स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं." इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "विश्व भर के शोधकर्ता प्रभावी टीका और उपचार खोजने के लिये काम कर रहे हैं. इस बीच प्लाज्मा थेरेपी गंभीर रूप से बीमार रोगियों के उपचार के लिये एक विकल्प के तौर पर सामने आयी है. मैं बीएमसी को यह सेवा शुरू करने के लिये बधाई देता हूं जिससे कई लोगों की जिंदगी बचेगी."
यह भी पढ़ें: दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दी गई प्लाज्मा थेरेपी, अगले 24 घंटों में ICU भर्ती
उन्होंने इस बीमारी से उबरने वाले लोगों से गंभीर रूप से बीमार रोगियों की जान बचाने के लिये रक्तदान करने की अपील की. तेंदुलकर ने कहा, "मैं कोविड-19 से पूरी तरह उबर चुके लोगों से अपील करता हूं कि वे आगे आयें और प्लाज्मा के लिये अपना रक्तदान करें और उन रोगियों की जान बचाने में मदद करें जो गंभीर रूप से बीमार हैं." महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो लाख से अधिक मामले सामने आये हैं जो देश में सर्वाधिक हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)