जरुरी जानकारी | दूरसंचार उद्योग को वाजिब कीमतों पर स्पेक्ट्रम आवंटन की उम्मीदः वोडाफोन आइडिया सीईओ

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रविंदर टक्कर ने बृहस्पतिवार को कहा कि लंबे समय में टिकाऊ बनने के लिए दूरसंचार उद्योग आसान भुगतान शर्तों के साथ वाजिब कीमत पर समुचित स्पेक्ट्रम की राह देख रहा है।

टक्कर ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से हाल में घोषित सुधारात्मक कदम इस क्षेत्र में व्याप्त वित्तीय तनाव को दूर करने की दिशा में एक कोशिश है।

उन्होंने कहा कि पुराने मुकदमों के कारण दूरसंचार कंपनियों पर पड़े बोझ को कम करना और करों एवं शुल्कों को तर्कसंगत बनाना भी जरूरी है।

टक्कर ने कहा, "अगर एक दशक आगे देखें तो उद्योग को लंबे समय में टिकाऊ बनाने की जरूरत है। इस दिशा में जल्द उठाए गए कुछ कदमों से यह भविष्य हासिल किया जा सकता है। दूरसंचार कंपनियां आसान भुगतान शर्तों के साथ वाजिब कीमतों पर स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराने का इंतजार कर रही हैं। इसके अलावा करों एवं शुल्कों को तर्कसंगत बनाना और पुराने मुकदमों से पड़े वित्तीय बोझ को कम करना भी जरूरी है।"

उन्होंने कहा कि इन मुद्दों का समाधान हो जाता है तो दूरसंचार उद्योग अपने प्रति ग्राहक औसत आय को भी सुधारने पर ध्यान दे सकेगा जो फिलहाल बहुत कम है।

इस सम्मेलन में भारती एयरटेल के उपाध्यक्ष अखिल गुप्ता ने भी स्पेक्ट्रम कीमतों के बारे में ऐसी ही राय व्यक्त की। गुप्ता ने उम्मीद जताई कि कंपनियों को आरक्षित कीमतों पर ही स्पेक्ट्रम आवंटित किए जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)