हैदराबाद, पांच जून वियतनाम में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे तेलंगाना के 21-वर्षीय छात्र की कैन थो शहर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह जानकारी उसके पिता ने बृहस्पतिवार को दी।
मृतक के पिता अर्जुन ने उन्हें मिली जानकारी के हवाले से बताया कि बुधवार सुबह हुई इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चला रहे अर्शिद आश्रित की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ।
आश्रित ने दो साल पहले इस कोर्स में दाखिला लिया था।
मृतक का परिवार कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले के कागजनगर कस्बे का रहने वाला है।
दुर्घटना का कथित वीडियो वायरल हो गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY