हैदराबाद, 18 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष तथा केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और राज्यसभा सदस्य के. लक्ष्मण ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की संभावना को लेकर जनसेना पार्टी के संस्थापक व अभिनेता पवन कल्याण के साथ चर्चा की।
जनसेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा नेताओं ने कल्याण से यहां उनके कार्यालय में मुलाकात की।
आंध्र प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन करने वाली जनसेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है।
विज्ञप्ति में पवन कल्याण के हवाले से कहा गया है, ''चुनाव-पूर्व गठबंधन पर एक या दो दिन में स्थिति स्पष्ट की जाएगी।''
विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनसेना ने 2014 में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवारों की जीत के लिए काम किया था और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अनुरोध के बाद पार्टी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव नहीं लड़ा था।
पवन कल्याण ने भाजपा नेताओं से कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता तेलंगाना में कम से कम 30 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।
जनसेना ने दो अक्टूबर को कहा था कि पार्टी 30 नवंबर को होने वाले चुनाव में कुल 119 में से 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
जोहेब अविनाश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)