तेलंगाना: भाजपा ने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के मौके पर बाइक रैली निकाली
तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के अवसर पर शुक्रवार को हैदराबाद से हनुमाकोंडा जिले के पारकल तक एक बाइक रैली निकाली।
हैदराबाद, 15 सितंबर: तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के अवसर पर शुक्रवार को हैदराबाद से हनुमाकोंडा जिले के पारकल तक एक बाइक रैली निकाली. तत्कालीन हैदराबाद रियासत का 17 सितंबर 1948 को भारत संघ में विलय किया गया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां परेड ग्राउंड में भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी के नेतृत्व में रैली को हरी झंडी दिखाई.
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड से पारकल तक बाइक रैली में शामिल हुआ, जिसे हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने और निजाम शासन के खिलाफ लड़ने वाले हमारे बहादुर नायकों के संघर्ष को प्रदर्शित करने के लिए अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया गया.’’ केंद्र 17 सितंबर को हैदराबाद में 'मुक्ति दिवस' का आधिकारिक समारोह आयोजित करेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समारोह में शामिल होंगे. केंद्र इस कार्यक्रम का आयोजन यहां परेड ग्राउंड में करेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)