पटना, 22 दिसंबर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा हाल ही में विवादास्पद परिस्थितियों में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की।
राजद नेता ने ‘एक्स’ पर कुमार को संबोधित दो-पृष्ठ के पत्र का स्क्रीनशॉट भी साझा किया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने शनिवार देर रात राज्य की राजधानी में उस स्थल का दौरा किया था, जहां अभ्यर्थी चौबीसों घंटे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘कल (शनिवार) रात जिन प्रदर्शनकारियों से मेरी मुलाकात हुई, उनमें से कई बीमार पड़ गए हैं। अगर कुछ भी अनहोनी होती है, तो इसका दोष सरकार और बीपीएससी के अध्यक्ष पर होगा।’’
प्रदर्शनकारी 13 दिसंबर को आयोजित 70 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने यादव को बताया कि वे बीपीएएसी के उस निर्णय का विरोध कर रहे हैं, जिसमें केवल बापू परीक्षा परिसर में ही पुनः परीक्षा कराने का आदेश दिया गया है। बापू परीक्षा परिसर उन 900 परीक्षा केंद्रों में से एक है, जहां 13 दिसंबर को संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी।
जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख कुमार को लिखे पत्र में राजद नेता ने कहा कि वह प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की इस दलील से सहमत हैं कि यदि कुछ अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा ‘‘अलग तिथि पर, अलग प्रश्नपत्रों के साथ’’ आयोजित की गई तो ‘‘समान अवसर नहीं मिला है।’’
अपने करीबी सहयोगी और राज्यसभा सदस्य संजय यादव के साथ आए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों से कुछ देर बातचीत की और कहा ‘‘हम इस मुद्दे पर पूरी तरह छात्रों के साथ हैं। नीतीश कुमार सरकार को परीक्षा रद्द करने का आदेश देना होगा।’’
उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘‘आप जो भी कदम उठाएंगे, तेजस्वी चार कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)