देश की खबरें | जम्मू कश्मीर के राजौरी में किशोरी मृत मिली, परिजनों ने प्रदर्शन किया

राजौरी/जम्मू, 24 मई जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के एक सुदूर गांव में 18 वर्षीय एक लड़की मृत पाई गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि केवल बुधल गांव निवासी सोनिया अख्तर शुक्रवार शाम को अपने घर से बाहर गई थी और वापस नहीं आने पर जब ग्रामीणों ने उसकी तलाश की तो उसे पास की एक खाई में मृत पाया।

उन्होंने बताया कि आज सुबह स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने लड़की की मौत के कारणों की जांच की मांग को लेकर बुधल में मुख्य चौक पर जाम लगा प्रदर्शन किया।

अधिकारियों के समझाने पर प्रदर्शनकारी शांत हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)