श्रीनगर, 17 सितंबर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक घर में हुए विस्फोट में 17 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई और छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए. यह विस्फोट संभवत: ऐसे गोलों एवं ग्रेनेड में हुआ जो नहीं फटे थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. गोलों एवं ग्रेनेड का कबाड़ घर में रखा हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि जिले के हंदवाड़ा इलाके के तारतपोरा में गुलाम अहमद वानी के घर में रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर विस्फोट हुआ.
पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट कबाड़ में हुआ जिनमें नहीं फटे गोले एवं ग्रेनेड शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में शबनम वानी (17) की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हैं. यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता रेवंथ रेड्डी ने थरूर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी
ऐसा माना गया है कि सभी घायल घर के मालिक के ही परिवार के सदस्य हैं. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी.