देश की खबरें | कोटा में कीटनाशक के सेवन से किशोर की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के कोटा में 17 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर कीटनाशक के सेवन से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोटा, 25 दिसंबर राजस्थान के कोटा में 17 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर कीटनाशक के सेवन से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, लड़के ने उस वक्त आत्महत्या की, जब उसके परिवार के सदस्य सो रहे थे।

सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (एएसआई) शिवराज सिंह ने बताया कि घटना रविवार रात खतोली थाना क्षेत्र के सिनोता गांव की है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह मामला आत्महत्या का है या गलती से जहरीले पदार्थ के सेवन का।

उन्होंने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मृतक ललित कावेत कॉलेज छोड़ चुका था और अपने पिता के साथ खेत में काम करता था।

अधिकारी के मुताबिक, ललित, उसकी दोनों बहनें और मां रविवार रात करीब आठ बजे खाना खाने के बाद सोने चले गईं जबकि पिता अपनी फसल की रखवाली कर रहे थे। उसी दौरान उसने कथित तौर पर कीटनाशक का सेवन किया।

पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद ललित को उल्टी होने लगी और उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान मध्यरात्रि के आसपास किशोर की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य घटना के बारे में पुलिस से बात करने को तैयार नहीं थे और कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\