जरुरी जानकारी | टेक महिंद्रा का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 25.7 प्रतिशत बढ़कर 1,338.7 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा का जुलाई-सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 25.7 प्रतिशत बढ़कर 1,338.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,064.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

टेक महिंद्रा ने सोमवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 16.1 प्रतिशत बढ़कर 10,881.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 9,371.8 करोड़ रुपये थी।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ एक प्रतिशत घट गया। जून तिमाही में कंपनी ने 1,353.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि, जून तिमाही की तुलना में कंपनी की आय 6.7 प्रतिशत बढ़ी। जून तिमाही में यह 10,197.6 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 15 रुपये प्रति शेयर के विशेष लाभांश का प्रस्ताव किया है।

डॉलर मूल्य में कंपनी का शुद्ध लाभ करीब 26 प्रतिशत बढ़कर 18.1 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। वहीं डॉलर मूल्य में कंपनी की आय 16.4 प्रतिशत बढ़कर 1.47 अरब डॉलर रही।

टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सी पी गुरनानी ने कहा, ‘‘हमने तिमाही आधार पर एक दशक में सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज की है। हम दीर्घावधि में कंपनी के लिए टिकाऊ और मुनाफे वाली वृद्धि को प्रतिबद्ध हैं।’’

तिमाही के अंत तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,41,193 थी। यह इससे पिछली तिमाही की तुलना में 14,930 अधिक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)