मथुरा: उत्तर प्रदेश में लड़की को अगवा करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्कूल जाने के दौरान रास्ते से कथित तौर पर अगवा की गई 14 वर्षीय एक लड़की शनिवार को मिल गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
![मथुरा: उत्तर प्रदेश में लड़की को अगवा करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, FIR दर्ज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/12/1-26.jpg)
मथुरा/उत्तर प्रदेश, 6 दिसंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में स्कूल जाने के दौरान रास्ते से कथित तौर पर अगवा की गई 14 वर्षीय एक लड़की शनिवार को मिल गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, सुरीर (Surir) इलाके की रहने वाली लड़की को हापुड़ (Hapur) जिले में उसके शिक्षक के घर से बरामद किया गया.
लड़की के पिता की शिकायत के बाद बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज किया गया था, जिन्होंने अपनी शिकायत में स्कूल जाने के दौरान उसके अपहरण का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़े: आंध्र प्रदेश: चित्तूर पुलिस ने एक हजार कर्नाटक शराब की बोतल की जब्त, 2 गिरफ्तार.
सुरीर थाने के निरीक्षक मेहराज सिंह (Maheraj Singh) ने बताया कि आरोपी शिक्षक के फोन की ‘लोकेशन’ के जरिए उसका पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार किया गया. सिंह के मुताबिक पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.