जरुरी जानकारी | टाटा पावर-डीडीएल ने चार्जिंग बुनियादी ढांचा विकसित करने को टीपीईवीसीएसएल के साथ किया करार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) ने टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड (टीपीईवीसीएसएल) के साथ मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की।
नयी दिल्ली, 21 जनवरी बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) ने टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड (टीपीईवीसीएसएल) के साथ मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की।
बयान के अनुसार, इस साझेदारी का मकसद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) स्थलों पर सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचे का विकास करना और दिल्ली में लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
ईवी चार्जिंग स्टेशनों की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण तथा उन्हें चालू करने के लिए (एसआईटीसी) के लिए एमसीडी ने अपने पार्किंग स्थल मुहैया कराए हैं। टीपीईवीसीएसएल ने पार्किंग स्थलों को अंतिम रूप दे दिया है।
एमसीडी ने इन निर्दिष्ट पार्किंग स्थलों को टाटा पावर-डीडीएल को 10 वर्षों के लिए आवंटित किए हैं।
बयान में कहा गया, यह साझेदारी टाटा पावर-डीडीएल के ‘ग्रीन टुमॉरो’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है और 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के भारत के लक्ष्य का समर्थन करती है।
टाटा पावर-डीडीएल और टीपीईवीसीएसएल के बीच दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
टाटा पावर डीडीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गजानन एस. काले ने कहा, ‘‘ यह साझेदारी विश्वसनीय तथा टिकाऊ बिजली समाधान प्रदान करने में टाटा पावर-डीडीएल की विशेषज्ञता को उजागर करती है। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में ईवी परिवेश को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।’’
टाटा पावर डीडीएल, टाटा पावर और दिल्ली सरकार की एक संयुक्त उद्यम है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)