जरुरी जानकारी | टाटा मोटर्स ने ‘बेस्ट’ के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया

मुंबई, 17 मई वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की 1,400 इलेक्ट्रिक बसों की निविदा प्रक्रिया से उसे अयोग्य ठहराने को लेकर बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है।

न्यायाधीश नितिन साम्ब्रे और न्यायाधीश अनिल पानसरे की अवकाश पीठ ने टाटा मोटर्स की याचिका पर बेस्ट से जवाब देने को कहा है।

टाटा मोटर्स ने दावा किया कि बेस्ट ने उसकी बोली को तकनीकी रूप से गलत ठहराया है, जो सही नहीं है।

वाहन विनिर्माता की तरफ से दायर याचिका के अनुसार, बेस्ट ने इस वर्ष 26 फरवरी को दो ई-निविदा निकाली थीं। इसमें मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सार्वजानिक परिवहन को लेकर 1,400 एसी इलेक्ट्रिक बसों के लिए बोलियां मंगाई गई थीं।

टाटा मोटर्स ने 25 अप्रैल को अपनी तकनीकी और वित्तीय बोली जमा कर दी थी। हालांकि, छह मई को बेस्ट ने इसे तकनीकी रूप से उचित नहीं ठहराते हुए इसे खारिज कर दिया था।

बंबई उच्च न्यायालय इस मामले की अगली सुनवाई 23 मई को करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)