जरुरी जानकारी | टाटा आल्ट्रोज, अब आईपीएल 2020 की आधिकारिक सहयोगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसकी प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज आगामी ‘टी20 क्रिकेट ड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020’ टूर्नामेंट की आधिकारिक सहयोगी होगी।
नयी दिल्ली, 14 सितंबर टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसकी प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज आगामी ‘टी20 क्रिकेट ड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020’ टूर्नामेंट की आधिकारिक सहयोगी होगी।
टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि ऑल्ट्रोज भी कंपनी के अन्य मॉडल नेक्सॉन और हैरियर की राह पर है। यह दोनों वाहन क्रमश: 2018 और 2019 में आईपीएल के आधिकारिक सहयोगी रह चुके हैं।
इस मौके पर टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के विपणन प्रमुख विवेक श्रीवास्ता ने कहा कि त्यौहारी मौसम हमारे लिए ठीक से शुरू हुआ है और आईपीएल देश में क्रिकेट प्रेमियों के बीच किसी त्यौहार से कम नहीं है। हम आईपीएल के साथ लगातार तीसरे साल जुड रहे हैं।’’
आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि टाटा मोटर्स आईपीएल के साथ 2018 से आधिकारिक सहयोगी बनी हुई है। हमारा संबंध लगातार मजबूत हो रहा है।
यह भी पढ़े | Hindi Diwas 2020: दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली तीसरी है हिंदी, इसे संवार रहे नए रचनाकार.
इस साल आईपीएल 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। यह संयुक्त अरब अमीरात में तीन स्थान दुबई, आबू धाबी और शारजाह में 50 दिन तक चलेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)