देश की खबरें | आग लगने के बाद टैंकर को श्रीलंका के तट से दूर ले जाया गया, अग्निशमन के प्रयास जारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कुवैत से कच्चा तेल लेकर भारत आ रहे तेल टैंकर में श्रीलंका के तट के पास आग लग गई जिसे अब तट से दूर सुरक्षित पानी में ले जाया गया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, पांच सितंबर कुवैत से कच्चा तेल लेकर भारत आ रहे तेल टैंकर में श्रीलंका के तट के पास आग लग गई जिसे अब तट से दूर सुरक्षित पानी में ले जाया गया है।

रक्षा अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि अग्निशमन दल के सदस्य आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, तेल का अबतक रिसाव नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े | Global Times Report: ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट पर भड़की BJP, कहा- कांग्रेस और चीन के बीच ये कैसा इश्क?.

उन्होंने बताया कि तेल के टैंकर में दो धमाकों के साथ उठी लपटें और दो मीटर की दरार पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया है।

रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक, तीव्र और निरंतर अग्निशमन के प्रयास के जरिए पोर्ट ब्रिज डेक क्षेत्र में आग को फैलने से रोक लिया गया है।

यह भी पढ़े | COVID-19 Tally: ब्राजील को पीछे छोड़ कर दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत, देश में हर दिन सामने आ रहे रिकॉर्ड स्तर केस.

अधिकारियों ने बताया, ‘‘ भारतीय तटरक्षक बल और श्रीलंकाई नौसना के जहाज एवं एएलपी विंगर सहित विमान की मदद से एमटी न्यू डायमंड पोत को श्रीलंका के तट से 35 समुद्री मील दूर सुरक्षित पानी में सफलतापूर्वक ले जाया गया है।’’

विज्ञप्ति के मुताबिक, अग्निशमन दल लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है, आग में कमी आई है और अबतक तेल रिसाव की खबर नहीं है।

इसके मुताबिक, भारतीय तटरक्षक बल के साथ ही श्रीलंकाई नौसना के जहाज ''रावणा'' और ''वासभा'' भी अग्निशमन में लगातार जुटे हुए हैं।

भारतीय तटरक्षक बल के त्वरित गश्ती जहाज ''अमेय'' और ''अभीक'' के जरिए आग बुझाने के लिए रसायन के ड्रम भेजे गए हैं ताकि तेजी से आग पर काबू पाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि कुवैत से तेल लेकर भारत आ रहे टैंकर में श्रीलंका के पूर्वी तट पर बृहस्पतिवार को आग लगी थी। इससे 24 सदस्यीय चालक दल में से एक सदस्य लापता है और अन्य घायल है जबकि चार सितंबर को पोत में दरार देखी गई।

पनामा में पंजीकृत टैंकर न्यू डायमंड में 2,70,000 टन कच्चा तेल लदा है और श्रीलंका के पूर्वी जिले अमपारा के संगामानकांडा तट से दूर पोत के इंजन कक्ष से आग लगने की शुरुआत हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\