Tamil Nadu: ओडिशा रेल हादसे में जीवित बचे यात्री विशेष ट्रेन से चेन्नई पहुंचे, परीक्षण के बाद सभी यात्रियों को घर भेजा गया

राजस्व मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन और स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन तथा राज्य के अन्य शीर्ष अधिकारी संबंधित यात्रियों से मिलने डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने पत्रकारों से कहा कि कुल 294 यात्री विशेष ट्रेन में सवार हुए थे जिनमें से 137 यात्री यहां पहुंचे और अन्य यात्री अलग-अलग गंतव्यों पर उतरे.

Odisha Train Accident

चेन्नई: ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार क्षेत्र में हुए भीषण रेल हादसे में जीवित बचे 137 यात्री रविवार को भद्रक से एक विशेष ट्रेन से चेन्नई पहुंचे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उनमें से 36 यात्रियों का मेडिकल परीक्षण किया गया जिनमें एक यात्री को यहां राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परीक्षण के बाद सभी यात्रियों को घर भेज दिया गया. मामूली रूप से घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है.

राजस्व मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन और स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन तथा राज्य के अन्य शीर्ष अधिकारी संबंधित यात्रियों से मिलने डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने पत्रकारों से कहा कि कुल 294 यात्री विशेष ट्रेन में सवार हुए थे जिनमें से 137 यात्री यहां पहुंचे और अन्य यात्री अलग-अलग गंतव्यों पर उतरे. Odisha Train Accident: 275 मौतों का जिम्मेदार कौन? CBI करेगी ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच! रेलने ने की सिफारिश

यहां रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आज भी विशेष ट्रेन भद्रक से डेढ़ बजे चेन्नई के लिए रवाना हुई.

रामचंद्रन ने कहा कि पांच जून को जो विशेष ट्रेन यहां पहुंचेगी उसके यात्रियों के लिए यहां विशेष इंतजाम किया गया है. दक्षिण रेलवे ने सोमवार को यहां से भुवनेश्वर के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा की है.

रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विशेष ट्रेन भुवनेश्वर तक जायेगी. प्रभावित यात्रियों के परिजन और रिश्तेदार अपनी यात्रा से पहले यहां चेन्नई सेंट्रल पर सहायता डेस्क से अपना अपना पूरक पास हासिल कर सकते हैं.’’ विशेष ट्रेन पांच जून को चेन्नई से शाम सात बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन तीन बजकर 25 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंचेगी. चेन्नई सेंट्रल पर हेल्पलाइन नंबर 044- 25330952, 044-25330953 एवं 044-25354771, 9003061974 और 044 25354148 एवं 044 25330714 हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\