देश की खबरें | तमिलनाडु कई क्षेत्रों में नंबर वन: राज्य सरकार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु उद्योग एवं निर्यात सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

चेन्नई, 11 मई तमिलनाडु उद्योग एवं निर्यात सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

इसमें कहा गया है कि ऐसी उपलब्धियां एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न सक्रिय उपायों के कारण संभव हुईं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उदाहरण के लिए 897 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) से 10,27,547 करोड़ रुपये के नए निवेश प्राप्त हुए हैं, जिससे 32.23 लाख अतिरिक्त रोजगार के अवसर सुनिश्चित हुए हैं।

इसमें कहा गया है कि 9.69 प्रतिशत की विकास दर के साथ (जो किसी अन्य राज्य की नहीं थी) तमिलनाडु ने विकास के मामले में "नंबर 1" स्थान हासिल किया है।

इसके अलावा, राज्य में बने उत्पादों का निर्यात 2020-21 में 26.15 अरब अमरीकी डॉलर से दोगुना होकर 2024-25 में 52.07 अरब अमरीकी डॉलर हो गया है।

आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया कि राज्य सॉफ्टवेयर निर्यात, रोजगार सृजन, सामाजिक सूचकांक, उच्च शिक्षा के लिए नामांकन आदि में भी अग्रणी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\